रोटी बनाना सीखें
रोटी हम भारतीयों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है इसके बिना जीवन की कल्पना करना बहुत मुश्किल है क्युकी इंसान के जीवन में कुछ चुनिंदा चीज़े है जिसके बिना है उसमे से रोटी एक एहम हिंसा है तो चलिए बात को आगे बढ़ाते है रोटी बहुत सारे लोग पसंद तो करते है मगर कुछ लोगो को यह बनानी नहीं आती और सीखना भी चाहते है लेकिन सही तरीका नहीं आता तो चलिए हम आपको सही तरीका बताते है जिस से आप भी नरम नरम रोटी बना सकेंगे।
आवशयक सामग्री
गेंहू का आटा 2 कटोरी
पानी 1-1/2 गिलास
रोटी बनाने की विधि
रोटी बनाने के लिए सबसे पहले आटा गूँधना होता है आप जिस बर्तन में आटा गूंधना चाहे वो बर्तन में आटा लें,अब धीरे धीरे करके आते में पानी मिलाएं और अच्छे से हाथो की सहायता से आटे और पानी को मिलते रहे अच्छे से आटे को हाथों से मसलते रहें बीच बीच में पानी डालते रहे आटे को हमे नरम गूँधना है तो आप धीरे पानी मिलते रहे सारे आटे को बीच मीच में इकठा करके दबाते रहे अगर हाथो में चिपक जाये तो साथ साथ उतारते हुए आटे में पानी डालते रहे जब आपको लगे की नरम हो गया है तो आप हथेली की सहायता से एक मिनट तक दबाते रहे जब आटा गूंध जाये तो 15 मिनट के लिए रख दें, 15 मिनट के बाद आटे एक बार फिर से मसल लें अब छोटी छोटी लोईयां बनाये
अब एक लोई ले और उस पर सूखा आटा डाल कर किनारों को दबाते हुए पतला कर दें अब बेलन की सहायता से पतली रोटी बेलें आराम से बेलें जयादा जोर लगा कर बेलेंगे तो अच्छी नहीं बनेगी,अब बेली हुयी रोटी को गर्म तवे पर डाल दें डालने के कुछ क्षण बाद रोटी को पलट दें थोड़ा पकने दें अब दूसरी गैस को जलाएं और रोटी को चिमटी के सहायता से गैस पर रख दे और सेकें रोटी फूलने लगेगी रोटी को दोनों तरफ से सेक ले ऐसे सभी रोटी बना से बहुत नरम नरम रोटी बनती है
अब एक लोई ले और उस पर सूखा आटा डाल कर किनारों को दबाते हुए पतला कर दें अब बेलन की सहायता से पतली रोटी बेलें आराम से बेलें जयादा जोर लगा कर बेलेंगे तो अच्छी नहीं बनेगी,अब बेली हुयी रोटी को गर्म तवे पर डाल दें डालने के कुछ क्षण बाद रोटी को पलट दें थोड़ा पकने दें अब दूसरी गैस को जलाएं और रोटी को चिमटी के सहायता से गैस पर रख दे और सेकें रोटी फूलने लगेगी रोटी को दोनों तरफ से सेक ले ऐसे सभी रोटी बना से बहुत नरम नरम रोटी बनती है
रोटी तैयार है आप रोटी को किसी भी सब्जी,दाल के साथ खा सकते है आप अपने अनुभव हमारे साथ जरूर बांटे।
हम नई नई रेसिपी आपके लिए लेकर आते रहेंगे।
धन्यवाद्